रायपुर

Clampdown on Clubs Dhabas : रायपुर में देर रात तक खुले क्लब-ढाबों पर पुलिस का शिकंजा…! 15 से अधिक संस्थानों पर कार्रवाई…लाइसेंस रद्द करने की तैयारी

निर्धारित समयावधि के बाद संचालन और अवैध शराब परोसने के मामले में कड़ी कार्रवाई

रायपुर, 16 जून। Clampdown on Clubs Dhabas : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने शुक्रवार रात शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटलों पर एक साथ छापेमारी की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) लखन पटले के नेतृत्व में, थानों एवं एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की 15 से अधिक टीमों ने यह अभियान चलाया।

देर रात अवैध गतिविधियां जारी

चेकिंग के दौरान पाया गया कि निम्नलिखित प्रतिष्ठान निर्धारित समयावधि के बावजूद खुले पाए गए और कई जगहों पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी, हायपर क्लब, तेलीबांधा, जोक पब शीतल इंटरनेशनल, तेलीबांधा, मोका बार एंड रेस्टोरेंट, होटल क्लोरेंस, सिमर्स बार, आई.पी. क्लब, नवा रायपुर, पियानों क्लब और शैमरॉक जॉर्डन शामिल है। इन सभी संस्थानों के खिलाफ पंचनामा तैयार किया गया है और आबकारी अनुज्ञप्ति निरस्त करने हेतु कलेक्टर रायपुर को पत्राचार किया गया है।

देर रात तक खुले मिले कई ढाबा और रेस्टोरेंट 

इसके अलावा, ये ढाबा और रेस्टोरेंट भी तय समय के बाद खुले पाए गए, जिसमें एम.पी. किचन, जोरा, तेलीबांधा, शेफ किचन, मरीन ड्राइव, श्नो बेरी आइसलैंड, मरीन ड्राइव, कैफे केपवाईस रेस्टोरेंट, मरीन ड्राइव, ढाबा शाबा, विधानसभा रोड, प्रिंस ढाबा, विधानसभा रोड और राजू ढाबा, विधानसभा रोड शामिल है। इन संस्थानों के विरुद्ध भी पंचनामा तैयार कर उनके गुमास्ता लाइसेंस/अनुज्ञप्ति निरस्त करने हेतु आयुक्त, नगर निगम रायपुर को पत्राचार किया गया है।

पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि निर्धारित समय के बाद किसी भी प्रकार का संचालन, विशेषकर शराब परोसने जैसी गतिविधियां, कानून का उल्लंघन हैं। भविष्य में भी ऐसे चेकिंग अभियान जारी रहेंगे, और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। रायपुर पुलिस की यह कार्यवाही शहर में बढ़ती देर रात गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक सख्त और ठोस कदम मानी जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button