Death of Elephant : रामानुजगंज वन क्षेत्र में नर हाथी की संदिग्ध मौत…! वन विभाग ने किया घेराबंदी…यहां देखें VIDEO
मृत हाथी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

बलरामपुर, 07 सितंबर। Death of Elephant : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम महावीरगंज में मंगलवार देर रात करीब 9 बजे एक नर हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलते ही डीएफओ आलोक वाजपेई, रेंजर निखिल सक्सेना और एसडीएम आनंद नेताम घटनास्थल पर पहुंचे।
वन विभाग ने मृत हाथी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह नर हाथी वाड्रफनगर के रजखेता क्षेत्र से रामानुजगंज वन परिक्षेत्र में आया था, जिसकी लगातार निगरानी की जा रही थी। हाथी दिनभर बसकटिया जंगल एवं आसपास के क्षेत्रों में घूमता रहा, लेकिन रात को अचानक उसकी मौत हो गई।
रेंजर निखिल सक्सेना ने बताया कि मौत के सही कारण का पता अभी नहीं चल पाया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वन विभाग मृत हाथी की घटना की जांच में जुटा है। नर हाथी की मौत ग्राम महावीरगंज में रामबरन कोडाकू के घर के सामने हुई है।