
electricity bill half scheme: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को सितंबर में बड़ा झटका लगने वाला है। अभी तक 400 यूनिट तक की खपत पर सीधे पचास प्रतिशत की छूट मिल रही थी। यानी आधा बिल आता था, लेकिन अब सरकार ने एक अगस्त से (बिजली बिल हॉफ योजना) इस छूट को समाप्त कर दिया है, जिसका असर सितंबर 2025 में आने वाले बिजली बिल में देखने का मिलेगा।
electricity bill half scheme: 400 यूनिट तक मिल रही थी छूट
यहां बता दें, छत्तीसगढ़ के रहवासियों को बीते 6 साल 5 महीने से बिजली उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत पर सीधे पचास प्रतिशत की छूट मिल रही थी। उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 558 से 1223 रुपए ज्यादा बिजली बिल का पेमेंट करना होगा।
राज्य सरकार द्वारा 1 मार्च 2019 से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 400 यूनिट तक बिजली की खपत करने पर सीधे 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी। इस छूट का लाभ कम यूनिट से अधिक यूनिट तक खपत करने वाले सभी उपभोक्ताओं को मिल रहा था। इसमें 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी चार सौ यूनिट तक आधी छूट मिलती थी।
वहीं 400 यूनिट से अधिक की खपत की बिलिंग पूरे दर से की जाती थी। इस छूट के बाद उपभोक्ताओं के मासिक बिजली बिल में 558 रुपए से 1223 रुपए तक की छूट मिलती थी। इससे उनको बड़ी राहत मिल रही थी। यह छूट अगले माह यानी सितंबर से समाप्त हो रही है।
electricity bill half scheme: अब 100 यूनिट से कम वालों का बिल होगा हाफ
जिसका सीधा असर गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। उनको प्रतिमाह खपत के हिसाब से 558 से 1223 रुपए अधिक बिजली बिल का पेमेंट करना होगा। वहीं राज्य सरकार द्वारा 100 यूनिट से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं को ही पचास प्रतिशत छूट का लाभ देने की घोषणा की गई है।