रायपुर, 25 अगस्त। Liquor Lovers : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की सभी शराब दुकानों में कैशलेस व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। जल्द ही राज्य भर में ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट से ही शराब खरीद सकेंगे। यह निर्देश आज आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए।
100% कैशलेस पेमेंट का लक्ष्य
आबकारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि, शराब दुकानों में शत-प्रतिशत भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से हो, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित करें। ऑनलाइन भुगतान को हर हाल में प्रोत्साहित किया जाए।
24×7 निगरानी के लिए CCTV कैमरा अनिवार्य
मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आबकारी मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि सभी मदिरा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य किया जाए। मुख्यालय से 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था हो। अवैध मदिरा एवं मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
फॉर्म हाउस, ढाबों, होटलों मे अवैध बिक्री पर सख्ती
आबकारी मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फार्म हाउस, ढाबों और होटलों में अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखी जाए और शराब पार्टियों पर त्वरित कार्रवाई की जाए।अंतरराज्यीय सीमाओं पर चेकपोस्टों को और अधिक सतर्क बनाया जाए।
राजस्व लक्ष्य और योजनाओं की समीक्षा
बैठक में मंत्री ने राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति पर चर्चा की, लाइसेंसिंग, मार्केटिंग कॉरपोरेशन, बार एवं क्लब संचालन की जानकारी ली तथा आगामी महीनों के लिए सुदृढ़ कार्ययोजना बनाने पर बल दिया।
बैठक में शामिल वरिष्ठ अधिकारी
इस बैठक में वाणिज्य कर एवं
आबकारी सचिव आर. संगीता विशेष सचिव, देवेन्द्र कुमार भारद्वाज अपर आयुक्त, आशीष श्रीवास्तव अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा प्रदेश के दोनों आबकारी निगमों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बता दें कि, यह पहल राज्य में पारदर्शिता बढ़ाने, नकदी (Liquor Lovers) पर निर्भरता कम करने और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में अहम मानी जा रही है।