Suicide News : बिलासपुर में डबल सुसाइड की कोशिश, लोगों की सतर्कता से बचीं दो जिंदगियां

बिलासपुर, 24 अगस्त। Suicide News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दो लोगों के सुसाइड करने के प्रयास से हड़कंप मच गया है। यहां के दो अलग- अलग जगहों में लोग जान देने की कोशिश कर रहे थे। जिसके बाद लोगों की सूझबूझ से दोनों की जान बचाई गई। पहली घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। यहां पर एक युवती रामसेतु पुल पर सुसाइड करने चढ़ गई। इस दौरान लोगों की सूझबूझ से युवती की जान बची।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती पुल पर चढ़कर नदी में कूदकर सुसाइड करना चाहती थी। वहीं पास में खड़े युवकों ने उसे अपनी बातों में फंसाकर रखा। जिसके बाद उसे एक ने पीछे से पकड़ा और पुल से नीचे उतारा। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। फिलहाल युवती को लोगों ने पुलिस को सौंप दिया है।
युवक ने नदी में लगाई छलांग
वहीं बिलासपुर में ही रात ढाई बजे एक युवक ने शराब के नशें में नदी में छलांग लगा दी। युवक ने सुसाइड करने के मकसद से नदी में छलांग लगाई थी। इस दौरान वहां के कुछ स्थानीय युवकों ने उसे ऐसा कदम उठाते देख लिया। जिसके बाद युवकों ने नदी से निकाल जान बचाया।