True Love Video : खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों…इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों…प्यार हम करते है चोरी नही…कपल ने बुलेट बाइक पर किया जमकर रोमांस
राहगीरों ने चुपके से बनाया वीडियो

भिलाई, 19 अगस्त। True Love : खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों…इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों…प्यार हम करते है चोरी नही…जी हां ऐसे नजारे महज सिनेमा में नहीं बल्कि हमारे आस-पास भी दिखने लगे है।
दरअसल, भिलाई सेक्टर‑10 टाउनशिप की सड़कों पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती बुलेट बाइक पर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं और यह सब दूरी, नियमों और सार्वजनिक decency की परवाह किए बिना हो रहा है।यह पूरा घटनाक्रम सड़क पर राहगीरों ने कैमरे में कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपल न केवल सड़क पर खुलेआम रोमांस कर रहा है, बल्कि उन्होंने यातायात नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। बिना हेलमेट और बिना किसी डर के युवक-युवती बाइक पर बैठकर इस तरह की हरकतें कर रहे थे, जो न केवल खतरनाक है बल्कि कानून का भी उल्लंघन है।
राहगीरों ने चुपके से बनाया वीडियो
इस हरकत को देख राहगीरों ने भी खूब मजे लिए। कुछ लोग जहां चुपचाप आगे बढ़ गए, वहीं कुछ लोगों ने चुपके से इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। यही वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है और शहर में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है।