
CG liquor scam: रायपुर। Chaitanya Baghel: सीजी शराब घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 14 दिन की न्यायिक रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय की ओर से फिर से चैतन्य बघेल की कस्टोडियल रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।
CG liquor scam: बता दें कि इस मामले में पिछली सुनवाई 4 अगस्त को हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने चैतन्य को न्यायिक रिमांड पर भेजा था। इसके पहले चैतन्य की ओर से सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी को गलत बताते हुए चुनैती दी गई थी।
CG liquor scam: हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई से इनकार कर हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था। इसके बाद भूपेश और चैतन्य के वकील हर्षवर्धन परगनिया ने याचिका दायर की है। बता दें कि चैतन्य बघेल को भिलाई से गिरफ्तार किया गया था। ईडी की चार्जशीट के अनुसार शराब घोटाले की रकम से चैतन्य को 16.70 करोड़ रुपए मिले हैं।