रायपुर, 18 अगस्त। IAS : राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी आर. संगीता (बैच 2005) को एक बार फिर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। वे वर्तमान में वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग की सचिव तथा आबकारी आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत हैं। अब उन्हें प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
इस निर्णय के तहत, आर. संगीता को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ ही उपरोक्त दोनों संस्थाओं का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, उनके प्रभार ग्रहण करने के बाद श्याम लाल धावड़े (बैच 2008), सचिव ग्रामोद्योग विभाग को इन दोनों पदों के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
श्याम लाल धावड़े वर्तमान में संचालक ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, तथा छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। वे केवल छत्तीसगढ़ बेवरेजेस कार्पोरेशन और छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। अन्य प्रभार यथावत रहेंगे।