Korba : दोस्ती में दरार, खून से सराबोर वारदात.. युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से किया हमला, गिरफ्तार…

कोरबा। हरदीबाजार थाना क्षेत्र में दोस्ती खून से लाल हो गई। मामूली विवाद इतना बढ़ा कि एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या की कोशिश की। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तालाब किनारे बैठकी से शुरू हुआ विवाद
मामला ग्राम रेंकी बगैहापारा का है। 2 जून की शाम करीब 7:30 बजे प्रार्थी राकेश पटेल अपने दोस्त राहुल पटेल और आरोपी गोवर्धन कंवर (22) के साथ तालाब की पचरी पर बैठा था। बातचीत के दौरान राहुल और गोवर्धन में कहासुनी हो गई। गाली-गलौज से नाराज राहुल ने विरोध किया तो गोवर्धन आगबबूला हो गया।
गले और हाथ पर चाकू से वार
गुस्से में आरोपी अपने घर भागा और वहां से चाकू लेकर लौटा। उसने राहुल के गले पर वार किया। राहुल ने खुद को बचाने की कोशिश की तो उसके हाथ और शरीर पर कई जगह चोटें आईं। खून से लथपथ हालत में राहुल जमीन पर गिर पड़ा। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए।
घटना के बाद फरार, पुलिस ने दबोचा
वारदात के बाद आरोपी गोवर्धन कंवर मौके से फरार हो गया। लगातार दबिश के बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वह कोरबी क्षेत्र में छिपा है। 16 अगस्त को पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में वारदात कबूल कर लिया। उसके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू भी जब्त किया गया।
न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में थाना प्रभारी एम. पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक विजय और पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ लिया।