BreakingFeaturedकोरबाक्राइम

KORBA CRIME UPDATE: सड़कों पर आतंक मचाने वाले 8 बाइकर्स दबोचे… पुलिस का सीधा अल्टीमेटम , दोबारा पकड़े गए तो बाइक जब्त, सीधा जेल!

 

कोरबा पुलिस ने तेज रफ्तार, खतरनाक स्टंट और कानफोड़ू मॉडिफाइड साइलेंसर से सड़कों पर हंगामा मचाने वाले 8 बाइकर्स को रंगेहाथ पकड़ा। दोबारा गलती पर होगी वाहन ज़ब्ती और जेल की सजा।

कोरबा। शहर की सड़कों पर रफ्तार और शोर का आतंक मचाने वाले बाइकर्स के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देश पर यातायात और थाने की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाकर मुख्य सड़कों और नाकेबंदी प्वाइंट पर जांच की। इस दौरान 8 बाइकर्स को रंगेहाथ पकड़ा गया जो खतरनाक स्टंट, तेज रफ्तार और कानफोड़ू मॉडिफाइड साइलेंसर के साथ सड़क पर उपद्रव मचा रहे थे।

इन सभी पर मोटरयान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई और केस न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अगली बार ऐसे उपद्रवियों की बाइक सीधी जब्त होगी और जेल भेजा जाएगा।

पुलिस की अपील:

यातायात नियमों का पालन करें

हेलमेट पहनें

सार्वजनिक शांति में खलल न डालें

इन्हें पकड़ा गया

1. CG12BH4371 – प्रथम वायवाची, 23 वर्ष, थाना कोतवाली

2. CG12BH3758 – आशीष, 19 वर्ष, थाना सिविल लाइन

3. CG11B6563 – शशिकांत खुट्टे, 21 वर्ष, थाना सिविल लाइन

4. CG12AB4872 – प्रदुम साहू, 19 वर्ष, दुर्गापुर चौकी, थाना बालको नगर

5. CG12BK9512 – भोलाशाह, 23 वर्ष, थाना कोतवाली

6. CG12BM2616 – सनी यादव, 22 वर्ष, थाना बालको नगर

7. CG12AD3450 – शशिकांत नागर, 18 वर्ष, थाना सिविल लाइन

8. CG12BK6157 – धनराम महंत, 21 वर्ष, थाना कोतवाली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button