
कोरबा पुलिस ने 1 से 12 अगस्त 2025 के बीच नशा कर वाहन चलाने वालों पर सघन चेकिंग में 184 मामले दर्ज किए। सड़क सुरक्षा के लिए कार्रवाई जारी।
कोरबा। सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन बनाए रखने के लिए कोरबा पुलिस ने 1 अगस्त से 12 अगस्त 2025 तक जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इस अभियान के दौरान नशा कर वाहन चलाने और मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की गई।
अभियान में जिले के सभी थाना, चौकी और यातायात पुलिस ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक वाहन चालकों पर पैनी नजर रखी। इस दौरान 185 एम.व्ही. एक्ट के तहत कुल 184 प्रकरण दर्ज किए गए।
कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात अनुशासन को मजबूत करने के लिए की जा रही है। ऐसे अभियान आगे भी नियमित रूप से चलाए जाएंगे।
पुलिस की अपील:
- यातायात नियमों का पालन करें
- वाहन चलाते समय सभी जरूरी दस्तावेज रखें
- शराब पीकर वाहन न चलाएं
- गति सीमा का पालन करें