
कोरबा, 07 अगस्त 2025 । जिला कोरबा के उसरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मौके से करीब 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान महेंद्र बुढ़े पिता रामेश राम उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम उसरा बस्ती के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई को नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री नितिन ठाकुर और थाना प्रभारी श्री राजेश तिवारी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। लगातार मिल रही मुखबिर सूचना के आधार पर उसरा पुलिस टीम ने दबिश देकर यह सफलता हासिल की। महेंद्र बुढ़े अपने पास अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची शराब रखकर बेच रहा था। उसके खिलाफ धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम 1915 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
शराब पीकर उपद्रव करने वाले छह युवक भी चढ़े पुलिस के हत्थे
उक्त कार्रवाई के साथ-साथ शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर उपद्रव करने वाले 6 अन्य व्यक्तियों पर भी धारा 170/126(2), 135(3) बीपी एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार युवकों में ये नाम शामिल हैं:
1. धुरसर एक्का पिता महेत्तर एक्का (उम्र 45 वर्ष), निवासी बेलगुण्डा थाना उसरा
2. शीतल रामधोवा पिता रामसाय (उम्र 28 वर्ष), निवासी पोड़ीबहार थाना कोरबा
3. विक्रम कुमार मरावी पिता श्री सुभाष मरावी (उम्र 31 वर्ष), निवासी कुंद्रुसेमर
4. भगत बिन नीरज सिंह (उम्र 28 वर्ष), निवासी मुड़ली पाली
5. प्रकाश चौहान पिता राम सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी बांकी
6. किशोर एक्का, निवासी बेरीपारा