Muktidham : मृत्युपथ से मुक्ति पथ तक दलदल की पगडंडी…स्वीकृति के बावजूद सड़क अधूरी…यहां देखें VIDEO
पूर्व विधायक ने 2 साल पहले किया था भूमि पूजन

भिंड, 05 अगस्त। Muktidham: भिंड जिले के ऊमरी पंचायत के गेहवत गांव में एक व्यक्ति की मौत के बाद शवयात्रा दलदल भरे रास्ते से ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं होने के कारण उन्हें बरसात में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
गांव में आजादी के समय से लेकर अब तक मुक्तिधाम तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है। बरसात में दलदल भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है, जो बहुत ही मुश्किल होता है। ग्रामीणों ने कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पूर्व विधायक की भूमिका
पूर्व विधायक संजीव सिंह ने दो साल पहले लोक निर्माण विभाग से सड़क स्वीकृत कराकर भूमि पूजन भी करा दिया था। ठेकेदार ने मिट्टी भी डाल दी थी लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी। जिसके चलते गांव में किसी की मौत के बाद लोगों को दलदल भरे रास्ते से मुक्तिधाम जाना पड़ता है। बहरहाल, अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कहा कि उन्होंने सड़क स्वीकृत कराई थी जो अभी तक नहीं बनी है जिससे ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने कहा है कि वे ग्रामीणों की समस्या से शासन प्रशासन को अवगत कराएंगे।