
कोरबा। जिले के शासकीय स्नातक एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कलेक्टर अजीत वसंत द्वारा जिले के 15 शासकीय महाविद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी (सफाई कर्मचारी/चौकीदार) के 29 पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ये पद 1 सितंबर 2025 से 31 अगस्त 2026 तक 1 वर्ष की अवधि के लिए स्वीकृत किए गए हैं। यह पहल जिला खनिज संस्थान न्यास (DMF) कोरबा की निधि से वित्तपोषित की जाएगी।
स्वीकृति के पश्चात सभी कॉलेजों में कर्मचारियों की कमी दूर होगी, जिससे नियमित साफ-सफाई और परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकेगा।
यह निर्णय न केवल छात्रों और स्टाफ के लिए सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा।