
कोरबा | जिले के रजगामार चौकी अंतर्गत ग्राम कोरकोमा शिवनगर में कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान राजमीन बाई और जय सिंह के रूप में हुई है। वहीं राजाराम, राजकुमार और चमेली बाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम कुछ ग्रामीणों ने संदिग्ध कच्ची शराब का सेवन किया था, जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी को अस्पताल लाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई। शेष तीन का इलाज डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा किया जा रहा है।
CSP ने क्या कहा?
घटना की पुष्टि करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) ने बताया कि प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग से मौत होने आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि मौत शराब से हुई है या फूड पॉइजनिंग से।
प्रशासन मौके पर सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। अधिकारियों ने ग्रामीणों से भी बात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
इलाज जारी, स्थिति गंभीर
अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, तीनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनकी निगरानी 24 घंटे की जा रही है। अस्पताल में विशेष निगरानी व्यवस्था की गई है।