
कोरबा, 30 जुलाई 2025 | छत्तीसगढ़ में खनिज प्रबंधन अब और अधिक पारदर्शी, सरल और सुगम बनने जा रहा है। खनिज संसाधन विभाग द्वारा विकसित “खनिज ऑनलाइन (KO) 2.0)” पोर्टल को जिले में लागू कर दिया गया है। यह पहल न केवल प्रशासनिक प्रक्रिया को डिजिटल बनाएगी, बल्कि खनन उद्योग से जुड़े व्यवसायियों और आम जनता को भी कई सुविधाएं एक क्लिक पर उपलब्ध कराएगी।
कलेक्टर श्री अजीत वसंत के निर्देशन में खनिज शाखा द्वारा इस नई व्यवस्था का प्रशिक्षण 29 जुलाई को कार्यालय कलेक्टर परिसर में संपन्न हुआ। इसमें सभी संबंधित खनिज पट्टाधारकों एवं अनुज्ञाधारकों ने भाग लिया।
क्या है “KO 2.0”?
“खनिज ऑनलाइन (KO) 2.0)” एक उन्नत डिजिटल पोर्टल है, जिसके माध्यम से अब खनन से संबंधित अनुमति प्रक्रिया, आवेदन, स्वीकृति, ई-नीलामी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, रॉयल्टी भुगतान, और प्रगति की निगरानी पूरी तरह ऑनलाइन और पेपरलेस हो सकेगी।
इसका उद्देश्य खनिज प्रशासन को पारदर्शी बनाना, भ्रष्टाचार को रोकना और सभी सेवाएं मोबाइल और कंप्यूटर से आसानी से उपलब्ध कराना है।
मुख्य विशेषताएँ:
- ऑनलाइन आवेदन और अनुमोदन प्रणाली
- ई-रजिस्ट्रेशन एवं रॉयल्टी/उपकरण/विकास मद भुगतान की सुविधा
- ट्रैकिंग सिस्टम से पारदर्शिता
- कंप्यूटर एवं मोबाइल से सुगम उपयोग
- समय, संसाधन और श्रम की बचत
मुख्य लक्ष्य:
- खनिज संसाधनों के कुशल प्रबंधन को बढ़ावा देना
- खनिज व्यवसायियों और आम जनता को सरल, सहज और पारदर्शी सेवा उपलब्ध कराना
- सभी प्रक्रियाओं को एकीकृत और तेज़ बनाना