
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा कोयला खदान से चोरी का कोयला परिवहन करते खाटू श्याम के चार गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया है। गाड़ियां जब्त होने की खबर के बाद खदान से कोयला चोरी करने वाले काले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कोयला चोरी के खेल में शामिल ट्रांसपोर्टरों का आज पर्दाफाश हो गया है। कुसमुंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार SECL रोड सेल के अफसर आज निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान खाटू श्याम ट्रांसपोर्टर के 4 गाड़ियों पर उनकी नजर पड़ी। ड्राइवर से रॉयल्टी पर्ची मांगने पर रॉयल्टी कम और गाड़ी ने कोयला ज्यादा लोड मिला। गाड़ी में पर्ची कम और कोयला अधिक मिलने पर अफसरो ने कुसमुंडा पुलिस को शिकायत करते हुए चार गाड़ियों को जब्त किया है।
कौन है खाटू श्याम के मालिक
सूत्रधार की माने तो खाटू श्याम ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक सत्यम गोयल है जो बिलासपुर में रहकर कोयला चोरी का खेल करा रहे है। चार गाड़ियों से 84 टन चोरी का कोयला जब्त होने के बाद कई और चौंकाने वाले खुलासे होने की चर्चा की जा रही है।
कैसे हो रहा खदान से कोयला चोरी
सूत्रधार बताते है कि सरकार बदलने के बाद कोयला चोरी की तरीके भी बदल गए है। रोड सेल से कोयला उठाने वाले ट्रांसपोर्टर सड़क खराब का बहना बनकर 35 टन के पासिंग वाले ट्रैकों में 20 टन कोयला लोड करता है। उसके बाद फिर से 15 टन चोरी का कोयला लोड कराकर खदान से बाहर निकलता है। मतलब 20 टन एक नंबर और प्रति ट्रक15 चोरी का कोयला खदान से बाहर निकलता है। चूंकि ट्रक की पासिंग 35 टन है और ट्रक फुल लोड निकलती है सुरक्षा गार्ड ट्रक को चेक नही करता। जिससे आसानी से ट्रांसपोर्टर चोरी का कोयला बेचकर रातों रात करोड़पति बन रहे है। कहा तो यह भी जा रहा कि इस खेल में एसईसीएल के अफसर भी शामिल है।