रायपुर

Congress Chakka Jam : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का चक्काजाम…! भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और ED का आरोप

रायपुर, 22 जुलाई। Congress Chakka Jam : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया। पार्टी ने राज्य के सभी 33 जिलों में दो घंटे का चक्काजाम किया। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभागों में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे और ED और भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और ED का आरोप

18 जुलाई को ED ने भिलाई से चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया। आरोप है कि वह छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में शामिल है और उसे करीब 16.70 करोड़ रुपए की अवैध रकम मिली, जिसे रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया गया। रायपुर की विशेष अदालत ने उसे 22 जुलाई तक ED की पांच दिन की रिमांड पर भेजा है।

सरकार अहमदाबाद से चल रही है : भूपेश बघेल

चक्काजाम के दौरान रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी सफल रही है। यहां विष्णुदेव की सरकार अहमदाबाद से चलाई जा रही है। सरकार को रमन सिंह कार्यकाल के मुख्य सचिव रहे अमन सिंह और अडाणी ग्रुप चला रहे हैं। ये लोग छत्तीसगढ़ की जल-जंगल-जमीन को लूटने की साजिश कर रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के आने के बाद बस्तर, हसदेव, तमनार और सरगुजा जैसे आदिवासी इलाकों में पेड़ों की अवैध कटाई हुई, लेकिन किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

जिलों में विरोध के दृश्य:

  • सरगुजा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाकर विरोध जताया।
  • बिलासपुर: सकरी-पेंड्रीडीह फ्लाईओवर के नीचे रास्ता जाम किया गया।
  • पेंड्रा: भारी बारिश के बीच कांग्रेसियों ने प्रदर्शन जारी रखा।
  • रायपुर: प्रमुख चौराहों और सड़कों पर कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी की।

कांग्रेस की मांग

कांग्रेस का कहना है कि चैतन्य बघेल को राजनीतिक षडयंत्र (Congress Chakka Jam) के तहत फंसाया गया है और केंद्र सरकार की एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। पार्टी ने मांग की है कि ED की कार्रवाई को रोका जाए और चैतन्य बघेल को तुरंत रिहा किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button