बालकोनगर

Balco : वेदांता स्किल स्कूल में एआई स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ…! 150 से अधिक युवाओं और प्रशिक्षकों ने लिया भाग

नवाचार को बढ़ावा देने की पहल

बालकोनगर, 17 जुलाई। Balco : वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर वेदांता स्किल्स स्कूल में एवीएनपी एआई स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया। कंपनी ने नवाचार को बढ़ावा देते हुए साप्ताहिक कार्यक्रम को आयोजन किया, जो ‘एआई और डिजिटल स्किल्स के माध्यम से युवा सशक्तिकरण’ थीम पर केंद्रित था। आयोजन में लगभग 150 से अधिक युवा एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया। स्किल स्कूल के पूर्व छात्र एवं कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा कर युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।

एआई स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम 20 दिवसीय तथा प्रतिदिन 2 घंटे की अवधि में प्रदान किया जाएगा। 20 घंटे अनिवार्य प्रशिक्षण मॉडल को तीन भाग, सेंटर-बेस्ड ट्रेनिंग, वर्तमान प्रशिक्षुओं हेतु इंटीग्रेटेड ट्रेनिंग और वर्कप्लेस आधारित ऑन-साइट ट्रेनिंग में क्रियान्वयन किया गया है। सभी प्रशिक्षण सत्र एशियन वेंचर फिलैन्थ्रपी नेटवर्क (एवीएनपी) के एएनयूडीआईपी, एलएमएस सिस्टम द्वारा मॉनिटर किए जाएंगे और प्रशिक्षकों को ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमाणित किया गया है। प्रशिक्षुओं का चयन एंट्री गेट असेसमेंट के माध्यम से किया जा रहा है।

कार्यक्रम युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की व्यावहारिक समझ देने और उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया है। प्रशिक्षण के माध्यम से न केवल युवाओं को एआई से जुड़ी नई तकनीकों की जानकारी दी जाएगी बल्कि व्यावहारिक समझ देने और उन्हें डिजिटल रूप से सशक्त बनाया जाएगा। इस अवसर पर बालको के मुख्य कॉर्पोरेट अफेयर्स एवं प्रशासन अधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा एवं जिला रोजगार अधिकारी कोरबा के प्रतिनिधि, स्थानीय हितधारक और प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री राजेश कुमार ने कहा कि वर्तमान युग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डिजिटल तकनीकों का युग है। बालको में हम मानते हैं कि युवाओं को इन अत्याधुनिक कौशलों से सशक्त करना समय की मांग है। ‘वेदांता स्किल्स स्कूल’ के माध्यम से हम न केवल युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बना रहे हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार भी कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य है एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण, जो नवाचार, नैतिकता और डिजिटल समझ के साथ आगे बढ़े। कंपनी युवा प्रतिभाओं में विश्वास करता है और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम में कई प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की नैतिकता पर विचार-विमर्श हेतु वाद-विवाद प्रतियोगिता, साइबर सुरक्षा विषय पर मॉडल निर्माण, सीवी लेखन एवं मॉक इंटरव्यू पर आधारित कौशल-विकास कार्यशालाएँ शामिल थीं। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं की रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया गया, कार्यक्रम का विशेष आकर्षण एक नाट्य प्रस्तुति रही, जिसमें एआई की विभिन्न शाखाओं और उनके दैनिक जीवन में उपयोग को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।

वेदांता स्किल्स स्कूल ने अपने स्थापना के बाद से अब तक 13 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया है, जिन्हें देशभर के 22 राज्यों में 45 कंपनियों में रोजगार मिला है। इस वर्ष मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेड की शुरुआत के साथ प्रशिक्षण ट्रेड्स की कुल संख्या बढ़कर 7 हो गई है। बालको निरंतर कौशल, नवाचार एवं समावेशन के माध्यम से एक फ्यूचर-रेडी जनरेशन तैयार करने के अपने संकल्प को दोहराता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button