
रायपुर। कोरबा में सीएसपी रहे आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया ने जहां एएसपी थे उसी जिले में एसपी की बागडोर अपने हाथों में लेकर नया अध्याय रचा है। श्री गुड़िया ने कोरबा में पदस्थापना के मध्य न्यूज एंकर सलमा के मर्डर को ट्रेस करने सुपरहिट सिनेमा “दृश्यम” की स्मृति जिलेवासियों के मानसपटल पर उकेर गए थे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के एएसपी रहे आईपीएस राॅबिंसन ने 23वें एसपी के रूप में जिले की कमान संभाले हैं। राॅबिंसन गुड़िया 2020 बैच के आईपीएस अफसर हैं और उन्होंने 15 फरवरी 2024 को नारायणपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑप्स) के पद पर कार्यरत रहे। पिछले दिनों राज्य सरकार ने आईपीएस ट्रांसफर सूची जारी की थी। लिस्ट में नारायणपुर पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रभात कुमार को रायपुर विशेष आसूचना शाखा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया। वहीं, नारायणपुर एएसपी राॅबिंसन गुडिया को नारायणपुर जिले की कमान सौंपी। आज पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर राॅबिंसन गुडिया ने आईपीएस प्रभात कुमार को विदाई और शुभकामनाएं दी।
जानिए उनके बारे में
आईपीएस विकास गुड़िया छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः झारखंड के रहने वाले है। छत्तीसगढ़ कैडर के 2020 बैच के आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया का पूरा नाम रॉबिंसन विकास गुड़िया हैं। आईआईटी से बीटेक करने के बाद दूसरे प्रयास में 597 रैंक के साथ यूपीएससी क्रैक कर आईपीएस बने हैं।