रायपुर
Chief Electoral Officer : सचिव स्तर की पोस्टिंग में बड़ा फेरबदल…! IAS यशवंत कुमार को मिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार

रायपुर, 07 जुलाई। Chief Electoral Officer : राज्य सरकार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए आईएएस यशवंत कुमार, जो इस समय मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। यह निर्णय निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद लिया गया है।
अब मंत्रालय में बैठेंगे यशवंत कुमार
नई जिम्मेदारी के साथ यशवंत कुमार अब मंत्रालय में बैठेंगे। फिलहाल छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और निर्वाचन कार्य निष्क्रिय है, जब तक कि कोई उपचुनाव न हो। इस कारण उन्हें नियमित प्रशासनिक कार्यों में भी लगाया गया है। अगला विधानसभा चुनाव नवंबर 2028 में प्रस्तावित है। अनुमान है कि मार्च 2028 के बाद निर्वाचन आयोग उन्हें अतिरिक्त कार्य से मुक्त कर देगा।