Road Safety in Korba : कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति की बैठक…! ब्लैक स्पॉट सुधार और जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश
ब्लैक स्पॉट पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश

कोरबा, 05 जुलाई। Road Safety in Korba : जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात को अधिक सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने की दिशा में प्रशासन ने कमर कस ली है। कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की गई और अधिकारियों को ठोस दिशा-निर्देश दिए गए।
ब्लैक स्पॉट पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश
कलेक्टर वसंत ने स्पष्ट किया कि जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट (अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होने वाले स्थानों) पर शीघ्र सुधारात्मक कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए सड़कों के गड्ढों की मरम्मत, सड़क संकेतकों की व्यवस्था, और प्रकाश व्यवस्था प्राथमिकता से की जाए ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
तेज रफ्तार और शराबी वाहन चालकों पर सख्ती
कलेक्टर ने ओवरस्पीडिंग पर निगरानी के लिए तेज गति से दौड़ते वाहनों की सीसीटीवी व अन्य तकनीकी माध्यमों से निगरानी का निर्देश दिया। इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए।
सड़कों की गुणवत्ता और झाड़ियों की छंटाई पर फोकस
बैठक में सभी निर्माण व रखरखाव एजेंसियों – पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, बाल्को, एसईसीएल आदि को कहा गया कि वे अपने अधीनस्थ क्षेत्रों की सड़कों की स्थिति सुधारें। सड़क किनारे उगी झाड़ियों की छंटाई, स्पीड ब्रेकर का निर्माण, और स्पीड लिमिट संकेतकों की स्थापना भी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित
कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासनिक दायित्व नहीं, बल्कि जनजागरूकता से भी जुड़ा विषय है। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूल, कॉलेज और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर, रैली और अभियान नियमित रूप से चलाए जाएं।
बैठक में ये अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, सहायक कलेक्टर क्षितिज गुरभेले, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा, सहित यातायात, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे, एनएचएआई, बाल्को, एसईसीएल और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कोरबा प्रशासन की यह पहल सड़क सुरक्षा को लेकर एक ठोस और प्रतिबद्ध प्रयास है। यदि दिए गए निर्देशों पर समयबद्ध कार्रवाई होती है, तो जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में महत्वपूर्ण कमी लाई जा सकती है और आमजन के लिए यातायात और अधिक सुरक्षित और सुलभ बन सकता है।