Murder of a Young Man : बांकीमोंगरा में दर्री निवासी युवक की चाकू मारकर हत्या…पुलिस जांच में जुटी
मृतक के साथ देखा गया युवक लापता

कोरबा, 05 जुलाई। Murder of a Young Man : बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोंगरा बस्ती के भुसड़ीपारा सब स्टेशन के पास शुक्रवार शाम को दर्री क्षेत्र निवासी एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान अश्वनी पाठक उर्फ पिंटू (40 वर्ष), निवासी अयोध्यापुरी-जैलगांव (थाना दर्री) के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने की सूचना तत्काल बांकीमोंगरा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
साथ निकला था मनोज
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अश्वनी शुक्रवार दोपहर मनोज बक्कल नामक युवक के साथ घर से निकला था और दोनों को आखिरी बार बांकीमोंगरा क्षेत्र में साथ देखा गया था। घटना के बाद से मनोज बक्कल का कोई सुराग नहीं लग पाया है, जिससे उसकी संलिप्तता को लेकर संदेह गहराने लगा है।
पुराने विवाद का शक
मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे पुराने आपसी विवाद की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मनोज बक्कल की तलाश भी जारी है।
बांकीमोंगरा पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। परिजन और स्थानीय लोग जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।