कोरबा

Doctors Day : डॉक्टर्स डे पर NKH हॉस्पिटल में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 350 मरीजों की जांच

सभी विशेषज्ञों ने दी सेवाएं

कोरबा, 01 जुलाई। Doctors Day : डॉक्टर्स डे के अवसर पर एनकेएच हॉस्पिटल कोरबा में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 350 मरीजों की मुफ्त जांच की गई। इस शिविर में शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने विभिन्न रोगों की जांच कर मरीजों को आवश्यक परामर्श और उपचार प्रदान किया।

शिविर का शुभारंभ एनकेएच हॉस्पिटल के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस. चंदानी ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर्स डे भी गरिमामय ढंग से मनाया गया। डॉ. चंदानी, एडीसी डायरेक्टर डॉ. वंदना चंदानी सहित अन्य डॉक्टरों ने केक काटकर चिकित्सकों को शुभकामनाएं दीं और मरीज सेवा को सर्वोपरि रखने का संकल्प दोहराया।

विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों ने की रोग जांच

स्वास्थ्य शिविर में निम्नलिखित रोगों से जुड़े मरीजों की जांच की गई:

हड्डी रोग एवं जोड़ों के दर्द- डॉ. एस. चंदानी
महिला रोग- डॉ. एकता चावरे
दांत व मुंह रोग- डॉ. आस्था वैष्णव
जनरल मेडिसिन- डॉ. अविनाश तिवारी, डॉ. सुदीप्ता साहा
जनरल सर्जरी- डॉ. अरुण श्रीवास्तव
बाल एवं नवजात रोग- डॉ. नागेन्द्र बागरी
न्यूरोलॉजी- डॉ. मनीष गोयल
गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी- डॉ. हरीश सोनी
नाक, कान, गला रोग- डॉ. अरुण तिवारी, डॉ. नीलेश भट्ट
नेत्र रोग- डॉ. चंदा भट्ट
फिजियोथेरेपी एवं पेन मैनेजमेंट- डॉ. अमन श्रीवास्तव, डॉ. यशा मित्तल

डॉ. आस्था वैष्णव ने शिविर में उपस्थित मरीजों को मुंह के अंदर होने वाली गंभीर बीमारियों के प्रति जागरूक किया, वहीं डॉ. एकता चावरे ने महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्ष कर उन्हें जरूरी परामर्श दिया।

जनसेवा की पहल को मिली सराहना

डॉ. एस. चंदानी ने बताया कि शिविर का उद्देश्य न सिर्फ मरीजों का इलाज करना है, बल्कि जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और कमजोर वर्ग तक चिकित्सा सुविधा पहुँचाना भी है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि कोई भी व्यक्ति बिना इलाज के न रहे, इसलिए समय-समय पर ऐसे निशुल्क शिविरों का आयोजन किया जाता है।

शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजन, स्थानीय नागरिक और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे, जिन्होंने एनकेएच की सेवाभावी पहल की सराहना की।

मुख्य बातें संक्षेप में

डॉक्टर्स डे पर 350 मरीजों की हुई मुफ्त जांच
सभी प्रमुख विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दी सेवाएं
गंभीर बीमारियों को लेकर किया गया जागरूक
शिविर के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग को मिला लाभ
डॉक्टर्स ने सेवा भाव को सर्वोपरि मानने का लिया संकल्प

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button