
Puri Jagannath Rath Yatra: पुरी। ओडिशा के पुरी में रविवार की सुबह श्रीगुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में 10 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 4:30 बजे, भारी संख्या में भक्त श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने भगवान के दर्शन करने के लिए एकत्रित हुए थे। उसी दौरान वहां काफी धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई
Late night Stampede in puri in front of #rath the scene was terrifying & heart wrenching. people were running over resting people on #sharadhaBali. Mothers were crying for their children, senior citizen lying on ground & blood shed.FAILURE OF TEMPLE AUTHORITY @CMO_Odisha @otvnews pic.twitter.com/n8ZoSExvAy
— Deepankar Swain (@SwainDeepankar) June 29, 2025
Puri Jagannath Rath Yatra: बता दें कि यह हादसा शरधाबली के नजदीक, श्रीगुंडिचा मंदिर के सामने हुई है। घटना के वक्त रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए भारी संख्या में भक्तों का हुजुम जुटा हुआ था। इस दौरान सुरक्षा में लगी पुलिस और कर्मियों को भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया और लोगों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान कुछ लोग जमीन पर गिर पड़े और भगदड़ मच गई।
Puri Jagannath Rath Yatra: हादसे में 2 महिला समेत तीन की मौत
सुबह-सुबह मची इस भगदड़ में 3 लोग भीड़ के नीचे दब गए और उनके उपर से भक्तों का भीड़ गुजराता रहा, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक खुर्दा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 2 महिलाएं प्रभाती दास और बसंती साहू शामिल हैं, वहीं एक 70 वर्षीय पुरुष प्रेमाकंत महांती का भी मौत हो गया है।
Puri Jagannath Rath Yatra: बता दें, इससे पहले शनिवार, 28 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान बीमार पड़े 600 से अधिक भक्तों का पुरी के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया गया। जगनाथ यात्रा में भारी भीड़ के कारण कई लोग धक्का-मुक्की से घायल हो गए थे, जबकि 200 से अधिक लोग गर्मी और उमस भरे मौसम के कारण बेहोश हो गए थे।