Featuredदेशसामाजिक

Viral Video : खेल-खेल में तांबे के बर्तन में फंसा 2 साल का मासूम, छोटे मियां की सूरत तो देखिए.. ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

 

Viral Video : सागर। मध्य प्रदेश के सागर शहर में

रविवार सुबह एक चकराघाट वार्ड में रहने वाले अनुज जैन का 2 साल का बेटा आरव जैन खेलते-खेलते तांबे के कुंड नुमा बर्तन में फंस गया। काफी कोशिशों के बाद भी बच्चे को बाहर नहीं निकाला जा सका, जिसके बाद परिजन उसे बर्तन समेत चमेली चौक की एक दुकान पर ले गए। वहां दुकानदार ने सावधानीपूर्वक बर्तन काटकर मासूम की जान बचाई।

 

 

बता दें कि रविवार सुबह करीब 10 बजे आरव जैन अपने घर की छत पर खेल रहा था। इस दौरान वह पानी भरने के तांबे के बर्तनों के पास पहुंच गया और खेल-खेल में एक कुंड नुमा तांबे के बर्तन में फंस गया। बच्चे ने जब बाहर निकलने की कोशिश की तो वह और अंदर धंस गया, जिससे वह जोर-जोर से रोने और चिल्लाने लगा।

परिजनों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे निकालने की कोशिश की, लेकिन तांबे का बर्तन संकरा होने के कारण वे असफल रहे। परिजनों ने कई तरह से कोशिश की, लेकिन आरव को बाहर निकालना मुश्किल हो रहा था। घबराए हुए परिजनों ने तुरंत बर्तन सुधारने वाले दुकानदार से संपर्क किया और बच्चे को बर्तन समेत चमेली चौक स्थित अशोक ताम्रकार की दुकान पर ले गए।

 

अशोक ताम्रकार ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत हथौड़े और छेनी का उपयोग कर सावधानीपूर्वक तांबे के बर्तन को काटना शुरू किया। इस दौरान बच्चा डर के मारे रोता और चिल्लाता रहा, जबकि परिजन उसे दुलार कर शांत करने की कोशिश करते रहे। काफी मशक्कत के बाद दुकानदार ने बर्तन को काटकर आरव को सकुशल बाहर निकाल लिया। बच्चे को कोई चोट नहीं आई, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button