
CG Weather Update: नई दिल्ली। मौसम विभाग ने 25 मई के लिए देश के 21 राज्यों में तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तराखंड में ओलावृष्टि और राजस्थान में धूल भरी आंधी और लू चलने की चेतावनी है। वहीं, आज से नौतपा भी शुरू हो रहा है, जो 2 जून तक रहेगा। इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है। हालांकि देश में कल मानसून ने दस्तक दे दी है। यह अपने तय समय से 8 दिन पहले ही केरल पहुंच गया है।
CG Weather Update: दिल्ली में आफत की बारिश
शनिवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में मूसलाधार बारिश हुई। जिसकी वजह से कई अंडरपास लबालब हो गए तो सड़कों पर भी पानी ही पानी दिखाई दिया। आंधी और बारिश का असर हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिला। रविवार के लिए भी मौसम विभाग ने राजधानी में आंधी बारिश की चेतावनी जारी की है।
CG Weather Update: तीन राज्यों के लिए रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें जम्मू, रियासी, सांबा, कठुआ, उज्जैन, आगर मालवा और रत्नागिरी शामिल हैं। इन जगहों पर तेज़ हवाएँ (60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज़्यादा), भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है।
CG Weather Update: जिन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, वहां भी स्थिति गंभीर हो सकती है। इनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कर्नाटक शामिल हैं। यहां भी तेज हवाएं (40 से 60 किमी प्रति घंटे), बिजली गिरने और बारिश की संभावना है।