
रायपुर। नहरपुरा इलाके में स्थित आदित्य गेस्ट हाउस और फाफाडीह स्थित गगन ग्रांड होटल में पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त 11 युवतियों समेत 4 पुरुष को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि देह ब्यापार की सूचना पर आज रायपुर पुलिस दो नामी होटल में छापामार कार्रवाई की है। पुलिस की टीम ने सेक्स रैकेट में शामिल 11युवतियों के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए युवतियों में पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और छग के रहवासी है।पुलिस ने होटल की दो महिला रिसेप्शनिस्ट को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गंज पुलिस थाना में पुलिस ने होटल मालिकों को भी आरोपी बनाते हुए पीटा एक्ट के तहत कार्यवाही की है।