
CG accident:तखतपुर/ बिलासपुर। बिलासपुर-तखतपुर मार्ग पर पथरिया मोड़ के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक यात्री बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद तखतपुर से बिलासपुर के अस्पतालों में रेफर किया गया है।
CG accident: जानकारी अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब मुंगेली से बिलासपुर की ओर आ रही यात्री बस पथरिया मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
CG accident: घटना की जानकारी मिलते ही राहगीरों ने तत्काल घायलों को बाहर निकालने में मदद की। कुछ गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों की सहायता से तखतपुर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया।