
RBI will soon issue new 20 rupee notes: नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जल्द ही महात्मा गांधी (नई) सीरीज के तहत नए 20 रुपए के नोट जारी करेगा। इन नोटों पर वर्तमान आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। नए नोटों का डिजाइन और फीचर पहले से चल रहे नोटों के समान ही होंगे।
RBI will soon issue new 20 rupee notes: केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया है कि नए नोटों का डिजाइन पहले से चल रहे 20 रुपए के नोटों जैसा ही होगा। रंग, आकार, सिक्योरिटी फीसर्च और एलोरा की गुफाओं का चित्र पहले जैसा ही रहेगा। यह बदलाव आरबीआई के गवर्नर के बदलने के बाद एक सामान्य प्रक्रिया है।
RBI will soon issue new 20 rupee notes: पुराने नोटों पर आरबीआई ने क्या दी है जानकारी
आरबीआई ने एक सूचना में कहा है, पहले जारी किए गए सभी 20 रुपए के नोट मान्य रहेंगे। चाहे उन पर किसी भी गवर्नर के हस्ताक्षर हों, वे सभी लेनदेन के लिए पूरी तरह से मान्य होंगे। आपके पास पहले से मौजूद 20 रुपए के नोट पहले की तरह ही मान्य रहेंगे। बता दें कि आरबीआई समय-समय पर नोटों में बदलाव करता रहता है। यह बदलाव सुरक्षा कारणों और नोटों को बेहतर बनाने के लिए किए जाते हैं।