
अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति की जन्मतिथि केवल एक साधारण तिथि नहीं होती, बल्कि यह उसके स्वभाव, सोच, व्यवहार और भविष्य की दिशा को दर्शाने वाली एक महत्वपूर्ण कुंजी होती है. इस विद्या में व्यक्ति की जन्म तिथि से उसका मूलांक निकाला जाता है, जो कि जन्म दिनांक के अंकों को जोड़कर प्राप्त किया जाता है. इससे प्राप्त मूलांक 1 से 9 के में बीच होता है और इसका संबंध किसी विशेष ग्रह से होता है. यह ग्रह व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में उस मूलांक के बारे में बताने जा रहें है, जो अमीरों की लिस्ट में शुमार होते हैं. चलिए जानते हैं इनका मूलांक और स्वभाव के बारे में.
ये है मूलांक और जन्म तारीख
जिस भी लोग का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 29 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक 1 निकलता है. इन लोगों का ग्रह स्वामी सूर्य होता है. जिसके कारण ये लोग बहुत अमीर, निडर और बहुत पैसे वाले होते हैं.
मूलांक 1 के लोगों का स्वभाव
मूलांक 1 के लोग बहुत बुद्धिमान और मेहनती होते हैं. इनको हर काम में बहुत जल्द सफलता हासिल मिलती हैं. इसके अलावा, ये अपनी लाइफ में बहुत जल्दी कामयाबी नसीब करते हैं.
मूलांक 1 के लोग समाज और परिवार में खूब नाम और शोहरत कमाते हैं. इनके अंदर मेहनत करने का जज्बा बहुत अधिक रहता है.
मूलांक 1 के लोगों के पास कभी धन की कमी नहीं होती हैं. इसके अलावा, इन पर हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं.
इस मूलांक के लोग जिस भी काम को करने का सोचते हैं, उसे पूरी लगन के साथ अच्छा कर दिखाते हैं.