
बिलासपुर ।कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम लमेर घाट में अवैध रेत खनन को लेकर खूनी संघर्ष की खबरों के बीच एक युवक के गोली लगने का मामला सामने आया है। घटना में गिरजाशंकर यादव उर्फ दीपक यादव घायल हुआ, जिसे गंभीर हालत में बिलासपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पूछताछ में घायल ने बयान दिया कि पिस्तौल गलती से चली। उसका कहना है कि दोस्त छबि यादव के पास पिस्तौल थी, जिसे देखकर वे उसे नकली समझ बैठे। इसी दौरान छबि यादव से ट्रिगर दब गया और गोली दीपक के पैर में लग गई।
पुलिस ने पिस्टल जब्त कर ली है और छबि यादव से पूछताछ जारी है। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह बयान दबाव में दिलवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले को एक्सीडेंटल फायर बता रही है और जांच जारी है।