
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना पूर्ण हमले के बाद भारत आतंक के आका को सबक सीखाने के मूड में है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ बिना किसी हथियार का प्रयोग किए डिप्टलोमेटिक एक्शन लिया है। इससे बौखलाए पाकिस्तान की नींद हराम हो गई है। पिछले 11 दिनों ने से LOC पर फायरिंग कर रहा है। इतना ही नहीं भारत को उकसाने के लिए मिसाइल टेस्टिंग भी कर रहा है। हालांकि दुश्मन देश को भारत की शक्ति का भी अंदाजा है, इसके वाबजूद भी आत्महत्या पर तुला हुआ है।
जबकि डिफेंस कवर करने वाली इंटरनेशन मैग्जीन्स ने दावा किया है कि अगर युद्ध की स्थिति पैदा हो जाए तो आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के पास हफ्तेभर भी लड़ाई करने के लिए हथियार और गोला-बारूद नहीं हैं। दूसरी ओर भारत के पास ऐसे-ऐसे घातक हथियार हैं, जो पाक हुक्मरानों की नींद उड़ा सकती है। इसमें से एक का नाम ‘रैम्पेज मिसाइल’ जिसका कोई तोड़ नहीं है।
रैम्पेज मिसाइल हवा से जमीन
हवा से जमीन पर सटीक निशाना लगाकर तबाही मचाने वाली रैम्पेज मिसाइल को मिग 29के में इंटीग्रेट किया गया है, जो INS विक्रांत पर तैनात है। इससे एयरफोर्स और की क्षमता बढ़ गई है। सबसे बड़ी बात है कि दुनिया भर में यह मिसाइल सिर्फ भारत और इजराइल के पास है। इसी मिसाइल का प्रयोग इजराइल ने इरान पर किया था। इसका सीधा अर्थ है कि दुश्मन की जमीन पर मौजूद ठिकानों को समंदर से ही खाक में मिला देने वाली रैम्पेज मिसाइल के आने से भारत की युद्ध रणनीति पूरी तरह बदल सकती है।
रफ्तार इतनी कि रडार भी चकमा खा जाए
रैम्पेज मिसाइल को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज और इजरायली डिफेंस फर्म ELBIT ने मिलकर तैयार किया है। इसकी रफ्तार इतनी ज्यादा है कि रडार को चकमा देकर ये सीधा टारगेट पर वार करती है। ये मिसाइल करीब 250 किलोमीटर की दूरी तक बेहद सटीक हमला करने में सक्षम है। खास बात ये है कि इसे Su-30 MKI जैसे लड़ाकू विमानों से लॉन्च किया जा सकता है, जिससे भारत की एयरफोर्स और नेवी दोनों को ताकत मिलती है।
रैम्पेज मिसाइल की खास बातें
इस रैम्पेज मिसाइल को स्पीड और चकमा देने की क्षमता खास बनाती है। इसमें सुपरसोनिक स्पीड है, सुपरसोनिक स्पीड को सरल सब्दों में कहें तो आवाज की गति से कहीं ज्यादा तेज गति को सुपरसोनिक कहते हैं। इस स्पीड से यदि मिसाइल दागी जाएगी तो दुश्मनों को रिएक्शन का समय नहीं मिलेगा। इसकी दूसरी खासियत इलेक्ट्रॉनिक जैमर से नहीं रुकना। यानी दुश्मन के सारे बचाव तंत्र फेल हो जाते हैं। दीवारें भेदने में भी सक्षम है। इसमें इतनी ताकत है कि बंकर, एयरबेस को आसानी से तबाह कर सकती है।