Featuredकोरबासामाजिक

CG News: छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस गलत सिग्नल से पहुंच गई कोल साइडिंग, लापरवाही के आरोप में दो स्टेशन मास्टर सस्पेंड

CG News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा में रेल संचालन में बड़ी लापरवाही सामने आने पर बिलासपुर डीसीएम ने कोरबा और कुसमुंडा के स्टेशन मास्टरों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। असल में शनिवार सुबह छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की लोकल सेवा गलत सिग्नल की वजह से गेवरा स्टेशन की बजाय सीधे एसईसीएल की कुसमुंडा साइडिंग पहुंच गई। इस घटनाक्रम ने रेलवे ने स्टेशन मास्टरों के निलंबन का आदेश जारी किया।

CG News: क्या है मामला

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अमृतसर से चलकर बिलासपुर होते हुए रायपुर और नागपुर के रास्ते जाती है। यह ट्रेन हर रोज सुबह बिलासपुर से गेवरा तक लोकल सेवा के रूप में 7.30 बजे रवाना होती है और फिर दोपहर में गेवरा से वापस छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस बनकर निकलती है।

CG News: शनिवार को यह लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समय पर कोरबा स्टेशन पहुंची, जहां कुछ देर रुकने के बाद इसे आगे गेवरा रोड की ओर रवाना कर दिया गया। लेकिन सिग्नल की गलती के कारण यह ट्रेन सीधे कुसमुंडा की न्यू रेलवे साइडिंग, जो कोल लोडिंग जोन में आता है, पहुंच गई।

CG News: ट्रेन में सवार यात्रियों को जैसे ही एहसास हुआ कि ट्रेन गेवरा की जगह किसी कोल लोडिंग पॉइंट पर पहुंच गई है, अफरा-तफरी मच गई। चालक भी रूट परिवर्तन से हैरान रह गया। रेलवे कर्मियों ने जब जांच की, तो पता चला कि यह घटना सिग्नल की तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुई।

CG News: जांच में सामने आई लापरवाही

घटना की जानकारी मिलते ही बिलासपुर जोनल हेडक्वार्टर और डिवीजन कार्यालय में हड़कंप मच गया। तत्काल जांच के आदेश दिए गए। शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर कुसमुंडा के स्टेशन मास्टर जितेश दास और कोरबा के स्टेशन मास्टर एके जायसवाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के अनुसार मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button