
CG Politics: नई दिल्ली/रायपुर। कांग्रेस पार्टी ने देश भर में चल रही ‘संविधान बचाओ’ रैलियों के दौरान जाति जनगणना के मुद्दे को आक्रामक तरीके से उठाने का फैसला किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं और फ्रंटल संगठनों को निर्देश दिए हैं कि वे इन रैलियों में कांग्रेस कार्यसमिति के जाति जनगणना संबंधी प्रस्ताव को प्रमुखता से लागू करें। सभी प्रदेश समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस अभियान को शीर्ष प्राथमिकता दें और साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट एआईसीसी को सौंपें।
CG Politics: पार्टी के महासचिव और सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने सर्कुलर जारी कर कहा, कांग्रेस के निरंतर दबाव के बाद, मोदी सरकार, जो लंबे समय से इस मांग को खारिज करती रही, अब जाति-वार जनगणना के लिए मजबूर हो गई है। सर्कुलर में बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर अपडेटेड और व्यापक जाति जनगणना की मांग दोहराई थी। साथ ही, राहुल गांधी ने भी सामाजिक न्याय के लिए इसकी आवश्यकता पर जोर दिया है।
CG Politics: सर्कुलर में कांग्रेस ने सभी प्रदेश समितियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन मांगों को जोरदार ढंग से उठाएं। प्रत्येक राज्य में नियंत्रण कक्ष और जिला स्तर पर समर्पित पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे, जो गतिविधियों की निगरानी करेंगे। पार्टी चौपालों का आयोजन भी करेगी, जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षक, वकील, दुकानदार, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) के सदस्य और बहुजन समुदायों की भागीदारी होगी। इन आयोजनों में कांग्रेस की सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता और राहुल गांधी की नेतृत्व भूमिका को जनता तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की “जाति नकारवादी और बहुजन विरोधी” नीतियों को उजागर किया जाएगा।
CG Politics: कांग्रेस ने मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से संगठित अभियान चलाने की योजना बनाई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस और नियमित मीडिया ब्रीफिंग होंगी। एआईसीसी की सोशल मीडिया टीम के साथ मिलकर सभी प्रदेश समितियां यह सुनिश्चित करेंगी कि कार्यकर्ता और युवा नेता सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें। अभियान में जाति जनगणना की मांग, राहुल गांधी की भूमिका और सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव को प्रमुखता दी जाएगी।