
CG News: अंबिकापुर/सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना ग्राम रजौटी के त्रिकोण चौक पर करीब एक बजे की है, जहां तेज बारिश के दौरान एक बंद होटल में शरण ले रहे शिक्षक को बिजली ने अपनी चपेट में लिया। आश्चर्यजनक रूप से, उनके साथ मौजूद 5 अन्य लोगों को खरोंच तक नहीं आई।
CG News: जानकारी के अनुसार, शिक्षक जशपुर जिले के ग्राम तमता से रिश्तेदारी निभाकर अपने घर लौट रहे थे। अचानक बारिश शुरू होने पर उन्होंने रजौटी में एक बंद होटल में शरण ली। उस समय वहां पांच अन्य लोग भी बारिश से बचने के लिए रुके हुए थे। इसी बीच तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। शिक्षक, जो उस समय मोबाइल फोन चला रहे थे, बिजली की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
CG News: अस्पताल ले गए, लेकिन नहीं बची जान
घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत शिक्षक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बावजूद, परिजनों ने उम्मीद नहीं छोड़ी और शिक्षक को मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।