
न्यूज डेस्क। राजस्थान के जयपुर में डीएसटी पश्चिम, बगरू, बिंदायका, भांकरोटा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सिरसी-बेगस रोड के हिम्मतपुरा में एक होटल में रेड मारकर चल रही रेव पार्टी से 50 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 40 युवक व 10 युवतियां शामिल हैं।
पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर जब्त की है। पुलिस ने होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया गया।पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि डीएसटी टीम प्रभारी गणेश सैनी को सूचना मिली कि हिम्मतपुरा में होटल कैलम अथर्वा पैलेस एंड रेस्टोरेंट में रेव पार्टी चल रही है। जहां अवैध अंग्रेजी शराब सप्लाई की जा रही है।
होटल संचालक गिरफ्तार
सूचना पर डीएसटी टीम प्रभारी, बिंदायका थानाधिकारी विनोद कुमार, बगरू पुलिस उपनिरीक्षक शेरसिंह व भांकरोटा पुलिस ने होटल में दबिश देकर शराब के नशे में डांस कर रहे युवक-युवतियों को पकड़ा। होटल संचालक मुकेश गुर्जर (42) ग्राम अनूपुरा जमुवारामगढ़ को भी गिरफ्तार किया। होटल से 11 बोतल अंग्रेजी शराब, 82 बीयर की बोतल जब्त की हैं। पुलिस ने बताया कि होटल संचालक बिना लाइसेंस शराब सप्लाई कर रहा था।
इनको किया गिरफ्तार
बगरू थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस ने शोयब, रौनक लूणिया, लोकेश अग्रवाल, मोहर सिंह राजपूत, मुकेश शर्मा, आशीष शर्मा, प्रदीप सुराणा, नवीन सैनी, चन्द्रप्रकाश गर्ग, अनील केडिया, सतीश सैनी, शैलेन्द्र गोयल, आशीष खंडेलवाल, सिराजुदीन, निखिल माहेश्वरी, साबिर, राजेन्द्र कुमार जांगिड़, भागीरथ कुमार कुम्हार, सुनील जांगिड़, सुभाषचंद देवन्दा, विकास खंडेलवाल, रामनिवास जाट, महिपाल जाट, बनवारी लाल, जितेन्द्र कुकरेजा, राहुल स्वामी, रामसिंह सैनी, रामप्रकाश, महेन्द्र, मंजित सैनी, सुदीप, विष्णु रैगर, मुरलीधर पंचौली, सोहन शर्मा, मोहनलाल शर्मा, गिर्राज सैनी, भोलानाथ शर्मा, रणजीत सिंह, नरपतराम जाट, कपिल कुकरेजा को गिरफ्तार किया।