Featuredछत्तीसगढ़सामाजिक

Raipur City News: दोपहर बाद पहुंचेगा रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर, शादी की सालगिरह के दिन मारी गोली, रायपुर में गुस्सा के साथ शोक

Raipur City News: रायपुर। Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को टूरिस्टों पर आतंकियों के हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर दोपहर करीबन तीन बजे श्रीनगर से रायपुर लाया जाएगा। इस घटना से रायपुर में गुस्सा और शोक दोनों हैं।

बता दें कि दिनेश को जिस दिन गोली मारी गई, उसी दिन उनकी शादी की सालगिरह थी। एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने वे अपने परिवार के साथ बैसरन गए थे। हादसे की खबर मिलते ही रायपुर से उनका परिवार जम्मू के लिए रवाना हो चुका है। दिनेश की बॉडी को अब रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है।

यहीं उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है। आतंकियों की कायराना हरकत पर रायपुर शहर गुस्से से उबल रहा है। दिनेश मिरानिया के समता कालोनी स्थित निवास में लोगों की भीड़ लगी है।

 

Pahalgam terror attack: इस तरह की घटना का बदला लेगा देश: CM विष्णुदेव साय

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कड़ी निंदा की है।
साय ने कहा, इस तरह की घटनाओं का देश बदला लेगा। साय ने कहा, छत्तीसगढ़ से पहलगाम गए पर्यटकों के बारे में मुख्य सचिव, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से जानकारी ली। साथ ही आतंकी हमले में मारे गए रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया के परिवार की हरसंभव मदद दी जाएगी। कलेक्टर गौरव सिंह, एसपी लाल उमेद सिंह और निगम आयुक्त विश्वदीप उनके समता कालोनी स्थित निवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देने के साथ परिवार को हर संभव मदद की भी बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button