Featuredकोरबाक्राइम

Korba:SP ने सोनू को जिला बदर करने डीएम को भेजा प्रतिवेदन..इनका खोला गया गुंडा बदमाश की फाइल

कोरबा। सख्त एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने आदतन अपराधियो पर शिकंजा कजते हुए सोनू तिवारी को जिला बदर करने जिला मजिस्ट्रेट को प्रतिवेदन भेजा है। इसी तरह दूसरे बदमाश को गुंडा बदमाश की श्रेणी में रखा गया है।

 

बता दें कि सर्वमंगला मंदिर के पीछे गेट नंबर 4 के पास सोनू तिवारी और अखिलेश सिंह मार पीट की कर रहे थे ।जिस पर थाना कुसमुंडा में धारा 296,115(2), 351(2), 3(5) BNS के अंतर्गत FIR 107/2025 दर्ज की गई । मामले का अवलोकन करने पर पाया गया कि आरोपी *सोनू तिवारी* के विरुद्ध पहले से ही निम्न अपराध दर्ज है। थाना दर्री में धारा 126(2), 296, 351(2), 115(2) BNS के अंतर्गत FIR क्रमांक 336/24 दर्ज है। इसी तरह थाना बाकीमोगरा* में धारा 296, 351(2), 3(5) BNS के अंदर FIR 203/24
धारा 147, 294, 506, 323 IPC और 3(2)(V) SC/ST act के अंतर्गत FIR क्रमांक 145/23 धारा 342, 294,323, 506, 34, 363 IPC के अंतर्गत FIR क्रमांक 269 /22 दर्ज है। वही सोनू तिवारी के खिलाफ थाना बाकीमोगरा में पहले ही गुंडा बदमाश फाइल* खोली जा चुकी है,तथा आरोपी अखिलेश सिंह के विरुद्ध थाना बाकीमोगरा में पहले से ही निम्न अपराध दर्ज है।

 

धारा 296, 351(2), 3(5) BNS के अंदर FIR 203/24
2. धारा 147, 294, 506, 323 IPC और 3(2)(V) SC/ST act के अंतर्गत FIR क्रमांक 145/23
3. धारा 294, 323, 506 IPC के अंतर्गत FIR क्रमांक 131/18

मामले का त्वरित संज्ञान लेते हुए सोनू तिवारी एवं अखिलेश सिंह पर कार्रवाई की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक ने सोनू तिवारी के विरुद्ध जिला बदर की अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण जिला दंडाधिकारी को भेजा गया है साथ ही साथ आरोपी अखिलेश सिंह के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध BNSS की धारा 170 के अंतर्गत भी कार्रवाई की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button