
Revenue Inspector suspended: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में रिश्वतखोरी के मामले में राजस्व निरीक्षक संतोष कुमार चंद्रसेन को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने संतोष को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। रिश्वत लेते पकड़े जाने और 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस हिरासत में रहने के कारण उन्हें निलंबित किया गया है। निलंबन के दौरान संतोष का मुख्यालय भू-अभिलेख शाखा, जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में रहेगा। इस अवधि में उन्हें मूलभूत नियम 53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
Revenue Inspector suspended: क्या है मामला
कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी के निलंबन आदेश के अनुसार, एसीबी बिलासपुर के उप पुलिस अधीक्षक से मिली जानकारी के आधार पर संतोष कुमार चंद्रसेन, जो सारबहरा राजस्व निरीक्षण मंडल, तहसील पेंड्रारोड में राजस्व निरीक्षक थे, को 15 अप्रैल 2025 को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Revenue Inspector suspended: संतोष को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने और 48 घंटे से अधिक पुलिस हिरासत में रहने के कारण सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत 15 अप्रैल 2025 से निलंबित किया गया है।