
कोरबा।बीते दिन केंदीय कोयला मंत्री के छत्तीसगढ़ दौरे के बाद आज बुधवार को बड़े पैमाने में एसईसीएल अधिकारियों के हुए तबादले,जिसमें कोरबा जीएम, दीपक पंड्या, कुसमुंडा जीएम राजीव सिंह सहित कुल ३३ अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।
बात दें कि ऊर्जाधानी से लेकर देश की राजधानी में कोलबम की गूंज के बाद एसईसीएल ने ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाते हुए 33 अफसरो का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में काले हीरे की जौहरी कहे जाने वाले एसके मोहंती का तबादला को अगल रखा गया है। सूत्रधार की माने तो श्री मोहंती कोयला घोटाले में सेंट्रल एजेंसी के रडार पर है। जबकि कोरबा के महाप्रबंधक दीपक पंड्या और कुसमुंडा महाप्रबंधक राजीवसिंह का स्थानांतरण के दिया गया है। हालांकि कोरबा और कुसमुंडा एरिया में भी लगातार डीजल और कोयला चोरी की खबरें सुनने में आती रही हैं। लेकिन गेवरा और दीपका एरिया इस मामले में सबसे अधिक बदनाम हैं।गेवरा के सीजीएम कुछ ही महीनों में रिटायर होने जा रहे हैं। जाते जाते कोई बड़ा कारनामा न कर दें इस लिहाज से उन्हें हेडक्वार्टर में बुला लेना था, मगर नए सी एम डी गिरीश दुहन भी पुराने सी एम डी के नक्शे कदम पर चलते नजर आने लगे हैं।