
कोरबा। यदा कदा कई अवसरों पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से जुड़े कुछ ऐसा कर जाते हैं कि सबके मुंह से निकलता है “वाह..।” ऐसा ही एक अवसर आज सामने आया जब।भाजपा के शीर्ष नेताओं के संस्कार देख एसईसीएल के अफसर दंग रह गए। जब केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी राम कंवर के पैर छुए और कुशल क्षेम पूछा।
गुरुवार को केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी एशिया के सबसे बड़े खान कहे जाने वाले गेवरा कोल माइंस के दौरे पर थे। इस दौरान गेवरा रेस्ट हाउस में वरिष्ठ भाजपा नेता ननकी राम कंवर उनसे भेंट करने पहुंचे थे। ननकी राम कंवर को देखते ही केंद्रीय मंत्री ने उनके चरण स्पर्श कर अभिवादन किया। ननकी राम कंवर से चर्चा करते हुए क्षेत्र की समस्या की जानकारी ली और उनके निराकरण के लिए उपस्थित अधिकारियों को तत्काल ही आवश्यक निर्देश दिए।