
UAE India relations: नई दिल्ली। Dubai’s Crown Prince Hamdan arrived in India: दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम मंगलवार को अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंचे। उनका विमान जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने दुबई के क्राउन प्रिंस, यूएई के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम का भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत किया।
UAE India relations: एयरपोर्ट पर क्राउन प्रिंस के पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ गर्मजोशी से स्वागत से प्रिंस इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने मोबाइल फोन से इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि शेख मोहम्मद अल मकतूम की भारत यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर हो रही है। दुबई के क्राउन प्रिंस के तौर पर यह शेख हमदान की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है। उनके साथ कई मंत्री, उच्च पदस्थ सरकारी अधिकारी और एक उच्च स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।
UAE India relations: गोलमेज सम्मेलन मुंबई में लेंगे हिस्सा
राजधानी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद क्राउन प्रिंस मुंबई की यात्रा करेंगे, जहां वे भारत और यूएई के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ एक व्यापारिक गोलमेज सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में बुनियादी ढांचा और ऊर्जा जैसे पारंपरिक क्षेत्रों के अलावा, फिनटेक, नवाचार और सततता जैसे नए और उभरते क्षेत्रों में व्यापार और निवेश के अवसरों पर चर्चा की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को और गति देना और एक दीर्घकालिक वाणिज्यिक साझेदारी की दिशा में कदम बढ़ाना है।
UAE India relations: साझेदारी को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की संभावना
इस यात्रा से भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा और ऊर्जा मिलने की संभावना है। इसके साथ ही दुबई के साथ भारत के संस्थागत तथा जमीनी स्तर पर संबंध और प्रगाढ़ होंगे। भारत और यूएई के बीच औपचारिक राजनयिक संबंधों की शुरुआत 1972 में हुई थी।
UAE India relations: बता दें कि 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक यात्रा जो कि तीन दशकों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी। उसके बाद से द्विपक्षीय सहयोग में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। यूएई में भारत का सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय निवास करता है, जिनके योगदान को अत्यंत सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और जो दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को लगातार सुदृढ़ करते आ रहे हैं।