Featuredदेशसामाजिक

सावधान ! Google Chrome यूजर्स खतरे में, तुरंत करें ये काम वरना हो सकता है नुकसान

न्यूज डेस्क।साइबर सुरक्षा टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले कंप्यूटर यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. इसमें ब्राउजर में मिली कुछ गंभीर सुरक्षा कमियों के बारे में बताया गया है. इन कमियों को बहुत खतरनाक माना गया है और इनकी वजह से हैकर्स आपके कंप्यूटर का कंट्रोल ले सकते हैं या आपकी जरूरी जानकारी चुरा सकते हैं. टीम ने यूजर्स को सुरक्षित रहने के लिए सलाह भी दी है. टीम का कहना है कि अगर आप क्रोम यूजर हैं तो अपने ब्राउजर को तुरंत नए वर्जन में अपडेट कर लें.

साइबर सुरक्षा टीम ने कहा कि “गूगल क्रोम में कई कमजोरियां हैं जो कस्टम टैब्स, इंटेंट्स, एक्सटेंशन, नेविगेशन, ऑटोफिल और डाउनलोड में ठीक से काम न करने के कारण हैं. इन कमजोरियों का फायदा उठाकर स्कैमर यूजर को किसी वेबसाइट पर ले जा सकता है. इससे वह यूजर के डिवाइस में कुछ कोड इंस्टॉल कर सकता है, जिससे डिवाइस का कंट्रोल स्कैमर के पास जा सकता है.

कौन सा सॉफ्टवेयर प्रभावित है

CERT-In द्वारा जारी की गई चेतावनी में बताया गया है कि यह समस्या लिनक्स पर क्रोम के 135.0.7049.52 से पहले के वर्जन और विंडोज और macOS पर 135.0.7049.41/42 से पहले के वर्जन में देखने को मिल रही है. ये समस्याएं क्रोम के डाउनलोड, ऑटोफिल, एक्सटेंशन और वेबसाइट नेविगेशन जैसे फीचर्स से जुड़ी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button