Featuredक्राइमछत्तीसगढ़

किसान से हुई अनोखी लूट, हथियार के जगह मोमोज की तीखी चटनी को बनाया हथियार

CG Crime : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर (Wadrafanagar) में लुटेरों ने अनोखे तरीके से एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। यहां दिनदहाड़े 70 वर्षीय किसान मोहन सिंह मरावी से 1 लाख रुपये की लूट हुई, जिसमें लुटेरों ने हथियार या धमकी की जगह मोमोज की तीखी चटनी को अपना हथियार बनाया। यह सनसनीखेज घटना नगर पंचायत वाड्रफनगर (Wadrafanagar) के वार्ड नंबर 11 में हुई, जिसने इलाके में दहशत फैला दी है।

 

CG Crime : बता दें कि पीड़ित किसान मोहन सिंह मरावी (Mohan Singh Marawi) बैंक से 1 लाख रुपये निकालकर अपने घर लौट रहा था। घर के अंदर पैसे रखने के दौरान अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर मोमोज (Momos) की तीखी चटनी फेंक दी। चटनी की तीखी जलन और असहजता से परेशान होते ही किसान का ध्यान भटक गया और इसी मौके का फायदा उठाकर लुटेरे नगदी छीनकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर (Wadrafanagar) पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

 

CG Crime : वाड्रफनगर (Wadrafanagar) चौकी प्रभारी ने बताया कि इस अनोखी लूट की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा लुटेरों ने चालाकी से चटनी का इस्तेमाल कर वारदात को अंजाम दिया, लेकिन जल्द ही उनकी पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

CG Crime : इस घटना ने स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना दिया है। जहां कुछ लोग लुटेरों की इस अनोखी तरकीब पर हैरानी जता रहे हैं, वहीं इलाके में सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के जरिए सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button