
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रजिस्ट्री ऑफिस में चार दिनों से सर्वर ठप है। जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए भूस्वामियों को इंतजार करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय से 10-40 किमी दूर से आने वालों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
जिन भूस्वामियों ने सोमवार से जमीन की रजिस्ट्री कराने दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी कर दी है, उनका गुरुवार को भी काम नहीं हुआ। सर्वर डाउन होने से राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। बुधवार को टोकन लेने के बाद लोग सर्वर चालू होने का इंतजार करते बैठे रहे।
दफ्तर में उमड़ रही भीड़
रजिस्ट्री कार्यालय में गुरुवार को 30 से ज्यादा लोग रजिस्ट्री के लिए आए थे। दोपहर तक एक रजिस्ट्री ही हो पाई थी। शाम को लोग निराश होकर घर जाने लगे। अप्रैल महीने में जमीन खरीदी-बिक्री की नई गाइडलाइन आने वाली है। इसका असर भी लोगों में देखा जा रहा है। इस कारण लोग मार्च में ही अपनी रजिस्ट्री कराना चाहते हैं। हालांकि, सर्वर इसमें सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है। पूरे परिवार के साथ पहुंचने वालों को निराशा हाथ लग रही है।
चार दिन बाद भी काम नहीं हुआ
नवरात्रि हो या धनतरेस रजिस्ट्री ऑफिस में इतनी भीड़ नहीं उमड़ती, जितनी अभी उमड़ रही है। त्योहार में भी रजिस्ट्री कार्यालय का परिसर खाली रहता है। 31 मार्च के पहले ही लोग रजिस्ट्री कराना चाहते हैं। इस कारण लोग शाम तक इंतजार भी कर रहे हैं। घंटों कतार में खड़ा होना पड़ रहा है।
शासन ने आदेश जारी किया है कि 31 मार्च तक छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री होगी। 29 मार्च शनिवार और 30 मार्च रविवार और 31 मार्च ईद के दिन भी कार्यालय खुला रहेगा और लोग रजिस्ट्री करा सकेंगे। इस दिन रजिस्ट्री कराने पर शुल्क भी एक हजार रुपए अधिक देना होगा।