सांकेतिक तस्वीर
कुत्ते पालने वाले लोग अपने कुत्ते के लिए कुछ भी कर डालते हैं लेकिन एक महिला ने अपने ही पालतू कुत्ते के लिए क्रूरता की हदें पार कर दी हैं. अमेरिका के ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां 57 साल की एक महिला ने अपने पालतू कुत्ते को एयरपोर्ट के वॉशरूम में डुबोकर मार डाला. आरोप है कि महिला अपने कुत्ते को फ्लाइट में ले जाना चाहती थी लेकिन जरूरी दस्तावेज न होने के कारण उसे बोर्डिंग की अनुमति नहीं मिली. फिर उसे ऐसी नाराजगी सूझी कि ऐसा कांड कर डाला.
टॉयलेट में डुबो दिया और..
असल में कुछ इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना पिछले दिसंबर की है जब महिला ने गुस्से में आकर अपने कुत्ते को एयरपोर्ट के टॉयलेट में डुबो दिया और फिर उसके शव को कूड़ेदान में फेंक दिया. बाद में सफाई कर्मचारियों ने कुत्ते का शव बरामद किया और पुलिस को सूचना दी. अब इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला एलीसन अगाथा लॉरेंस को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है.
पशु क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब तीन महीने तक जांच करने के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ वारंट जारी किया और उसे पशु क्रूरता के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह अपराध अमेरिका में थर्ड डिग्री का अपराध माना जाता है. गिरफ्तारी के कुछ समय बाद ही महिला ने 5000 डॉलर की जमानत राशि जमा कर दी और फिलहाल वह रिहा है.
फ्लाइट में न जाने देने की वजह से
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद अमेरिका में पशु अधिकारों की सुरक्षा को लेकर आवाज उठने लगी है. फ्लोरिडा के एक पशु अधिकार कार्यकर्ता ने कहा कि एक महिला ने सिर्फ फ्लाइट में न जाने देने की वजह से अपने पालतू जानवर की जान ले ली यह बेहद चौंकाने वाला है. वहीं फ्लोरिडा के सीनेटर टॉम लीक ने इस मामले को पशु क्रूरता कानून को और कड़ा करने की जरूरत बताया.