KORBA NEWS: कांग्रेस की रणनीति आई काम, उपाध्यक्ष बने लाल बाबू

कोरबा । उपाध्यक्ष पद पर कटघोरा में कांग्रेस को जीत हासिल होगी इस बात को लेकर कांग्रेस नेता थोड़े सशंकित थे । क्योंकि भाजपा के दिग्गज पिछले दो दिनों से गुणाभाग करने में जुटे हुए थे। हालांकि कांग्रेस के पार्षदों की संख्या चुनाव जीतने के लिए काफी थी,फिर भी तोड़ फोड़ का खतरा उन पर मंडरा रहा था। कांग्रेस में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महासचिव हरीश परसाई जो कटघोरा के प्रभारी और कटघोरा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज जायसवाल पर थी उन्होंने अपनी रणनीति के तहत सभी कांग्रेस के पार्षदों को एकजुट रखा जिसका परिणाम यह रहा कि कटघोरा नगर पालिका उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस की झोली में आ गया।
आज संपन्न हुए चुनाव में कांग्रेस के लालबाबू ठाकुर नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। चुनाव की प्रक्रिया एसडीएम रोहित सिंह ने संपन्न करायी।
11 फरवरी को निकाय चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी। 15 फरवरी को नतीजे घोषित हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के राज जायसवाल भाजपा के आत्मा नारायण पटेल के मुकाबले विजयी हुए। उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही कोशिश में लगे हुए थे। कांग्रेस के पास अच्छी संख्या थी, जबकी चुनाव से पहले इसी पार्टी से निर्वाचित राजेश्वरी जात्रा और एक निर्दलीय ने भाजपा में एंट्री ले ली। फिर भी समीकरण अनुकुल नहीं हो सके। आज चुनाव प्रक्रिया में पार्षदों ने मतदान किया। मतगणना के बाद घोषणा की गई। इसमें लालबाबू को 9 और माधुरी को 7 वोट हासिल हुए। इस तरह लालबाबू ने 2 वोट के अंतर से जीत दर्ज की। चुनाव संपन्न कराने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम यहां मौजूद रही। चुनाव के अंतर्गत किसी प्रकार से अप्रिय स्थिति नहीं बनी।