KORBA: BJP नेता हितानंद बोले.वायरल ऑडियो मेरी छबि खराब करने की कोशिश, तोड़-मरोड़कर चलाया,कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी

कोरबा। कोरबा नगर निगम के सभापति चुनाव में बीजेपी के अधिकृत प्रत्याशी के हार के बाद रोज नए नए ऑडियो वीडियो मीडिया में वायरल हो रहे हैं। आरोप प्रत्यारोप की ये शिकायत पार्टी संगठन से लेकर पुलिस तक की गई है।
इस मामले सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक ऑडियो क्लिप को लेकर भाजपा नेता एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य हितानंद अग्रवाल ने वायरल ऑडियो क्लिप को उनकी छवि धूमिल करने साजिश करार देते हुए एक मीडिया संस्थान के रिपोर्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अग्रवाल के अनुसार, यह ऑडियो क्लिप “सुनियोजित षड्यंत्र” का हिस्सा है, जिसे भाजपा में गुटबाजी फैलाने और उनकी छवि खराब करने के लिए तैयार किया गया है। अग्रवाल ने ऑडियो क्लिप चलाने वाले पत्रकार को कानूनी नोटिस भेजने की बात कही है।
अग्रवाल ने दावा किया कि 57 सेकंड से 1.03 मिनट* के बीच की 6 सेकंड की रिकॉर्डिंग जानबूझकर काटकर ऑडियो को वायरल किया गया है। उन्होंने मांग की कि यदि कुछ गलत है तो पूरा ऑडियो सार्वजनिक किया जाए।
अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि 2019 में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद से ही कुछ लोग उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने पर तुले हैं। उन्होंने कहा, नगर निगम कोरबा में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने महापौर के खिलाफ 5 साल तक आंदोलन चलाया और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उजागर किया। भाजपा में रहकर कांग्रेस के लिए काम करने वाले लोगों को उनका सभापति पद का उम्मीदवार घोषित होना नागवार गुजरा इसलिए, उनके खिलाफ झूठे प्रोपेगैंडा चला कर छबि धूमिल करने की कोशिश हो रही है।