Uncategorized

कर्नाटक में होली के दौरान स्कूली छात्राओं पर फेंके गए जहरीले रंग, 7 अस्पताल में भर्ती, 4 की हालत गंभीर

बेंगलुरु। Toxic colours thrown on school girls during Holi in Karnataka: कर्नाटक के गडग जिले के लक्ष्मेश्वर कस्बे में होली के दिन एक दहलाने वाली घटना सामने आई। बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने स्कूल बस का पीछा कर स्कूली छात्राओं पर जहरीले रंग फेंक दिए, जिससे सात छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Toxic colours thrown on school girls during Holi in Karnataka: घटना उस समय हुई जब छात्राएं बस स्टैंड पर अपनी स्कूल बस का इंतजार कर रही थीं। होली के मौके पर बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और छात्राओं पर रंग फेंकना शुरू कर दिया। घबराकर लड़कियां जैसे-तैसे बस में चढ़ गईं, लेकिन मामला यहीं नहीं रुका।

Toxic colours thrown on school girls during Holi in Karnataka: बदमाशों ने बस का पीछा किया, जबरन उसमें चढ़कर सात लड़कियों को अपना शिकार बनाया। उन पर खतरनाक रसायन मिले रंग डाल दिए, जिससे वे बेहोश होने लगीं और उनकी सांस फूलने लगी। इसके बाद बदमाश फरार हो गए और छात्राओं की हालत बिगड़ती चली गई।

Toxic colours thrown on school girls during Holi in Karnataka: घबराहट, सांस लेने में दिक्कत

रंग गिरते ही छात्राओं को घबराहट, सांस लेने में दिक्कत और सीने में जलन महसूस होने लगी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि चार छात्राओं को तुरंत गडग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS) रेफर करना पड़ा, जबकि बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

Toxic colours thrown on school girls during Holi in Karnataka: डॉक्टरों ने जांच में पाया कि हमलावरों ने रंग में फिनाइल, अंडे, गोबर और अन्य रसायन मिलाया था, जिससे छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज और बस यात्रियों के बयान खंगाल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button